सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 17 वर्ष छात्र हॉकी टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर, करेड़ा में चल रही 69 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल के मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर व शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल ने बताया कि 69 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग 17 वर्ष में सवाईपुर का क्वार्टर फाइनल का मुकाबला मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के साथ हुआ, जिसमें सवाईपुर ने मेजबान शिवपुर को 7-0 से हराते हुए, सेमीफाइनल में पहुंची । जहां सेमीफाइनल में सवाईपुर का मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपतिया खेड़ा के साथ हुआ, जिसमें सवाईपुर ने गणपतिया खेड़ा को 3-0 से हराते हुए हिसाब बराबर करते हुए फाइनल में जगह बनाई । 17 वर्ष छात्र वर्ग में सवाईपुर की खिताबी भिड़ंत कबराडिया के साथ होगी । वही सुबह 19 वर्ष छात्र वर्ग में सवाईपुर का मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपतिया खेड़ा के साथ हुआ, जिसमें गणपतिया खेड़ा 3-0 से विजेता रही । 17 वर्ष छात्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डाबला ने सवाईपुर को हराया । ग्रामीण घनश्याम पुरोहित, शिव श्रोत्रिय, विष्णु जाट आदि ने शिवपुर पहुंचकर टीम के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।।