इंजीनियर रवि मीणा
चितोड़गढ़ :स्मार्ट हलचल| रावणा राजपूत समाज चितौड़गढ़ के जिला नेतृत्व ने जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष जी से मुलाकात कर रावणा राजपूत समाज की विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा! युवा समाजसेवी जगदीश सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया समाज को संगठन एवं सता में उचित प्रतिनधित्व देने का आवाहन किया एवं 23 सितंबर को शक्ति भक्ति की नगरी चित्तौड़गढ़ में हाईपा हीरो मेजर साहब श्रीमान दलपत सिंह जी शेखावत देवली के 107 वे बलिदान दिवस पर आयोजित विशाल महारैली एंव श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया इस अवसर अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ के जिला संयोजक श्री राजेंद्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी चौहान युवा जिलाध्यक्ष श्री जगदीश सिंह जी सिसोदिया बस्सी के रावणा राजपूत समाज सेवी श्री सत्यनारायण सिंह जी चौहान ने मेजर साहब का चित्र और उपाहरना ओढा कर सम्मान किया तथा 23 सितंबर महारैली एंव श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का निमंत्रण भी दिया !!