Homeराजस्थानजयपुरशेखावाटी की हवेलियों की विरासत का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता: डॉ.मधुसूदन मालानी

शेखावाटी की हवेलियों की विरासत का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता: डॉ.मधुसूदन मालानी

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला

जयपुर :स्मार्ट हलचल|जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में शेखावाटी विरासत संरक्षण संवाद के रूप में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान संरक्षण धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, संबंधित विभाग के अधिकारी, शेखावाटी हवेलियों के संरक्षण कर्ता व झुन्झुनू लोकसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता डॉ.मधुसूदन मालानी विशेष रूप से आमंत्रित थे। डॉ.मालानी ने जो शेखावाटी की इन अनमोल धरोहर के संरक्षण व जीर्णोद्धार को लेकर संवेदनशील है और विभिन्न मंचों से इनके संरक्षण को लेकर आवाज बुलंद कर चुके है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की हवेलियां स्थापत्य कला की अद्भुत मिसाल के साथ साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत व ऐतिहासिक पहचान की अनमोल धरोहर है। इनका संरक्षण व पुनर्जीवित करना भावी पीढ़ी को उनकी जन्मभूमि की जड़ों से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इन ऐतिहासिक विरासतो के संरक्षण से पर्यटन को बढावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने आगे कहा कि भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार विकसित राजस्थान के सपनों को साकार करने को लेकर कृतसंकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में शेखावाटी की हवेलियों की विरासत का संरक्षण को लेकर डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। गोरतलब हो डॉ.मालानी इसी तरह की विचार गोष्ठी जो दिल्ली मे आयोजित की गई थी, उसमें भी अपनी आवाज की उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। यह इस बात का संकेत है कि डॉ.मालानी शेखावाटी इन अनमोल धरोहरों के संरक्षण व पुनर्जीवित करने को लेकर संवेदनशील है। इस अवसर पर डॉ.मालानी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को विवेकानंद की प्रतिमा भेटकर अभिनंदन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES