सुनील दत्त
बानसूर।स्मार्ट हलचल|राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं हेतु अज़ीम प्रेमजी छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन दिनांक 10.09.2025 से 30.09.2025 तक किया जा सकता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकारी विद्यालय से 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु अज़ीम प्रेमजी फ़ाउण्डेषन भारत में शिक्षा की गुणवत्ता व समान उपलब्धता में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पहल इसी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है। अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पहल के तहत जरूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा हासिल करने के लिए मदद की जाती है। इस स्कॉलरशिप के तहत महाविद्यालय की शिक्षा हासिल करने के लिए मदद के तौर पर वार्षिक 30,000 रूपयों की सहायता की जाती है। यह स्कॉलरशिप छात्राओं के पहले स्नातक के लिए डिग्री या डिप्लोमा पूरा होने तक उपलब्ध कराई जाती है। जिसको लेकर आनलाईन आवेदन करवाएं।
सरकारी विद्यालय से 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण छात्राऐं आवेदन हेतु अपना स्वयं का आधार कार्ड, रंगीन फोटो, बैंक विवरण, 10वीं-12वीं की मार्कषीट, महाविद्यालय प्रवेष फीस रसीद, बोनाफाईड, मोबाईल नम्बर के साथ उक्त वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।