नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/विधायक राजेंद्र मीणा के जन्मदिन के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में उत्साह और सेवा भाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शिविर में कुल 602 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 276 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त संग्रहण में एसएमएस अस्पताल जयपुर की टीम ने 149 यूनिट और जिला अस्पताल दौसा की टीम ने 127 यूनिट रक्त एकत्र किया।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण यह रहा कि कई परिवारों ने सामूहिक रूप से रक्तदान कर समाज के सामने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। समसपुर निवासी हेमराज सिंह चौधरी और उनकी धर्मपत्नी चूड़ामणि देवी ने साथ में रक्तदान किया। इसी प्रकार रोत निवासी राजेश सिंह राजपूत व उनकी धर्मपत्नी रेखा कंवर ने भी रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया। इसके अलावा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भारत सिंह मीणा और उनके पुत्र लव कुमार ने भी एक साथ रक्तदान कर पारिवारिक सहभागिता का संदेश दिया।
शिविर स्थल पर मौजूद उपखंड अधिकारी मनीषा रेशम ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में सहायक होता है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की और ऐसे सामाजिक आयोजनों को समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बताया।
शिविर में भारी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया। आयोजन सफल बनाने में भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह शिविर न केवल विधायक के जन्मदिन का विशेष अवसर बना, बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने का भी सवाल बना।