भीलवाड़ा, पुनित चपलोत। सनातन युवा परिषद् अध्यक्ष रितेश गुर्जर के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अंडर 23 की ट्रायल कराए जाने की मांग की। सीताराम माली ने बताया कि अंडर 23 का चयन भीलवाड़ा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बिना सूचना दिए टीम का गठन किया गया इससे कई खिलाड़ी खफा व निराश हे ट्रायल की तारीख बता कर उसे रद्द कर दिया गया और ये कहा गया कि जल्द ट्रायल की तारीख बताई जाएगी जिसमें बच्चे कई खिलाड़ी ट्रायल के लिए तैयार थे परंतु एसोसिएशन द्वारा पर्सनल एकेडमी चलाने पर उन्हीं के बच्चों का चयन किया गया एकेडमी ने कई ऐसे मेंबर हे जिनको क्रिकेट का अनुभव तक नहीं हे तथा यह मेंबर चयन कमेटी में हे। इसके संदर्भ में महिला क्रिकेट टीम में भी पूर्व में इसी प्रकार की मनमानी की गई थी। भीलवाड़ा क्रिकेट एकेडमी के मालिक किशोर केवल रमानी जी भीलवाड़ा क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष हे।वह अपने निजी एकेडमी में भीलवाड़ा क्रिकेट एसोसिएशन का उपकरण जैसे रोलर,नेट, मेटिंग, कंवर, आदि खेल के उपकरण आदि का उपयोग काफी वर्षों से कर रहा हे और सुखाड़िया स्टेडियम में जो बच्चे खेलने जाते हे उनकी सुविधा भीलवाड़ा क्रिकेट एसोसिएशन जो करता हे वो नहीं हो पा रही हे । खेल उपकरण की कमी के कारण खेल रुका हुआ हे और किशोर केवल रमानी भीलवाड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट टीम का चयन अधिकतर खुद की निजी एकेडमी से ही करते हे और ग्रामीण बच्चे जो पूरे जिले से आते हे उनको नजर अंदाज कर देते हे ओर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से भीलवाड़ा क्रिकेट एसोसिएशन को जो सुविधाएं मिलती हे वह अपनी निजी एकेडमी में उपयोग कर लेते हे। इस दौरान : बनवारी गाडरी,पुरान गाडरी,दिनेश गाडरी, कुलदीप आदि उपस्थित थे।