Homeभीलवाड़ामध्यप्रदेश की बाछड़ा गैंग का वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार, 25 हजार का...

मध्यप्रदेश की बाछड़ा गैंग का वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार, 25 हजार का था ईनाम

भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश की राजकुमार बाछडा गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है जो वांछित था जिस पर 25 हजार रु का ईनाम घोषित था । आरोपित डेढ़ साल से फरार चल रहा था जो भीलवाड़ा जिले के टॉप 10 वांछित में भी शामिल है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने वांछित और ईनामी अपराधियो की धरपकड़ के लिए भीलवाड़ा पुलिस को निर्देश दिए हुए है । इसी के तहत बिजोलिया थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फरार वांछित आरोपित श्यामलाल बाछडा निवासी जेतपुरा थाना नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की । बिजौलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया की बदमाश को दबोचने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा पारस जैन के निर्देशन और मांडलगढ़ वृताधिकारी बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में टीम का गठन कर आरोपित को पकड़ा । 17 मई 2024 को प्रार्थी कैलाशचंद्र निवासी बिजोलिया ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमे बताया की रात को अज्ञात चोर उनके घर में मेन गेट की जाली में छेद करके अंदर घुसे जहां वह और उसकी पत्नी कमरे में सो रहे थे एक अन्य कमरे में उनका बेटा देवेंद्र से रहा था । खटपट की आवाज पर परिवार जाग गया इतने में बदमाशो ने पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया और शोर मचाने पर पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और कमरे की अलमारी से सोने चांदी के आभूषण, 60 हजार रु नकद और दो मोबाइल चुराकर फरार हो गए जाते जाते भी बदमाश परिवार वालो को धमकाकर वहां से फरार हो गए । उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की इस मामले में पूर्व में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा । वही इनका साथी श्याम लाल फरार हो गया जिसे पकड़ने के पुलिस में अथक प्रयास किए बाद में वांछित पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया । तलाशी के दौरान आरोपित घबरा गया और न्यायालय में समर्पण कर दिया जिसे प्रोडक्शन वारंट पर मांडलगढ़ उपकार गृह से गिरफ्तार किया । आरोपित से पूछताछ जारी है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES