पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र के आलमास में बुधवार सवेरे शौच करने जा रहे एक बुजुर्ग पर सियार ने हमला कर दिया हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।वही सियार के हमले से ग्रामवासियों ने दहशत का माहोल है । घायल आलमास निवासी दौला राम उर्फ दौलत राम पिता गौमा बलाई उम्र 60 वर्ष ने जिला अस्पताल में बताया कि वह बुधवार सवेरे शौच करने जा रहा था इसी दौरान उसके उपर सियार ने हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव का एक युवक आया और उसने उसे सियार से छुड़ाया।
वही घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए पहले भगवानपुरा अस्पताल ले जाया गया जहां बुजुर्ग की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल बुजुर्ग का इलाज जारी है।