रायपुर 17 सितम्बर । भाजपा मंडल रायपुर की और से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वर्ष बुधवार को पूर्ण होने पर बीजेपी द्वारा देशभर में चलाये जा रहे सेवा पखवाडा कार्यक्रम के निमित सुबह 11 बजे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़ के नेत्रत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सेवा भाव से भर्ती मरीजो को फल वितरित किए । डॉ किराड़ ने बताया की देश के यशस्वी प्रधानमत्री के जन्मदिवस पर लगातार 15 दिनों तक सेवा कार्य मंडल के द्वारा अभियान चलाकर किया जायेगा। मंडल महामंत्री गौरव कोठारी ने बताया की कार्यकर्ता एक दिन देवस्थानो एवं सार्वजानिक परिसरो की सफाई करेंगे गौशाला में गायो की सेवा के साथ ही एक पेड़ माँ के नाम जैसे कार्यक्रम आयोजित करेंगे मंडल मंत्री कन्हैया लाल माली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन जनसेवा को समर्पित है। उनका लक्ष्य स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। कार्यकर्ताओं को जनहित कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। भाजपा नेता भैरू सिंह सिसोदिया ने स्वच्छता को रोजमर्रा की जीवनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़ ,मंडल महामंत्री गौरव कोठारी, भाजपा नेता भैरू सिंह सिसोदिया,शिव लाल सुथार,नरेन्द्र कोठारी, शिव प्रकाश खटोड,हॉस्पिटल प्रभारी डॉ महेन्द्र किराड़,मंडल मंत्री कन्हैया लाल माली, विशाल वैष्णव,सहित स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।


