भगवानपुरा, श्यामसुंदर सोनी । कृषि विज्ञान केंद्र भीलवाड़ा द्वारा गोदीत गांव भगवानपुरा के उड़द फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया । इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सी एम यादव ने कोटा उड़द 4 किस्म की विशेषताएं बताइ साथ ही किसानों ने मूल्यांकन में बताया कि उत्पादन में इस किस्म में पीलापन का रोग नहीं है उत्पादन में देसी की अपेक्षा 20% अधिक उत्पादन हुआ । इस किस्म में रोग एवं प्रकोप भी कम हुआ ।भगवानपूरा गांव के करीब 40 हे क्टर में 100 किसानों के उड़द प्रदर्शन लगे थे अच्छी फसल होने के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा उड़द के क्षेत्र में बढ़त है और किसानों की आमदनी भी बड़ी है इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा गोटरी कृषक उत्पादक संगठन के निर्देशक महीपत सिंह चुंडावत पंकज टांक चैन सिंह चुंडावत वार्ड पंच महावीर सिंह बारी ज्ञानमल खटीक पुष्कर पवार उपस्थित रहे एवं नरेंद्र सिंह चुंडावत के उड़द के खेत का भ्रमण किया गया इस दिवस के ऊपर करीब 84 किसान उपस्थित रहे।