शाहपुरा – उपखंड मुख्यालय के प्रतापपुरा पंचायत क्षेत्र में पर्यावरण को बचाने के लिए शिक्षकों द्वारा सैकड़ो पौधे लगाए गए और उनकी तन मन धन से सार संभाल कर पालन पोषण किया लेकिन शासन और प्रशासक के अधिकारी और जनप्रतिनिधि की लापरवाही एवं अनदेखी के कारण सैकड़ो पौधों की सांस रुकने में है जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा गांव के शिक्षकों द्वारा राज्य सरकार कर्मचारी अधिकारी एवं आमजन द्वारा सैकड़ो पौधे लगाए गए लेकिन ज्यादा बारिश के कारण पौधे वाले क्षेत्र में पानी का भराव हो गया और पौधे गलने लगे है।ग्रामीण एवं अध्यापकों द्वारा पौधारोपण क्षेत्र से श्रमदान एवं आपसी सहयोग से पानी भराव को खाली करवाया लेकिन तालाब के नजदीक होने से वापस पानी भर गया विद्यालय प्रशासन ने शिक्षा विभाग, उपखंड कार्यालय, विधायक जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के प्रशासक को पत्र भी लिखा और संज्ञान भी करवाया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। समस्या का निदान पानी भराव क्षेत्र मैदान है नाली बनाकर पानी का निकास हो सकता है और सैकड़ो पौधों की जान बच सकती है पानी के कारण पौधों का कलर काला होना आरंभ हो गया साथ ही पानी भराव से दुर्गंध एवं बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है।