बूंदी- स्मार्ट हलचल|दशम आयुर्वेद दिवस आयोजन की श्रृंखला में जिला प्रशासन & आरोग्य समिति जिला आयुर्वेद मनाये जा रहे आरोग्य सप्ताह की शुरुआत आज बुधवार 17 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में इम्यूनोबूस्टर काढा वितरण शिविर से हुई।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, बूंदी एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ मालती पारीक, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह,आरोग्य समिति के चंद्रप्रकाश सेठी,कैसी वर्मा, एडवोकेट अमित शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर सीईओ ने आरोग्य सप्ताह के पोस्टर का विमोचन कर & काढा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर उन्होंने मौसमी बिमारियों से बचाव & इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने में आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढे को काफी कारगर है, अतः चिकित्सकीय निर्देशन में इसका नियमित सेवन करें। एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा ने लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर 500 से अधिक लोगों ने मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए इम्यूनोबूस्टर काढ़ा पिया।आयोजन प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि लोगों & ग्रह के लिए आयुर्वेद की थीम पर 23 सितंबर को दशम आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा।कल पुष्य नक्षत्र के अवसर पर बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में निशुल्क स्वर्णप्राशन/ आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन शिविर किया जायेगा।