नीरज मीणा
महवा। स्मार्ट हलचल/द बोहराज ग्लोबल स्कूल में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व, जीवन संघर्ष और प्रेरणादायक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मोदी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात शिक्षकों द्वारा उनके ज्ञानात्मक अनुभवों, सादगीपूर्ण जीवनशैली और देशहित में किए गए योगदानों को साझा किया गया। बच्चों ने मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा का संकल्प भी लिया।
विद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने धरती माता के नाम पर पौधे लगाए। इस अवसर पर ‘मोदी जी अमर रहें’ और ‘जय नरेंद्र मोदी’ जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विनय बोहरा एवं सह निदेशक विकास बोहरा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि आज की युवा पीढ़ी के लिए एक जीवंत प्रेरणा हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिन परिश्रम, आत्मानुशासन और देशभक्ति से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।”
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा, प्रिंसिपल पी ओ नागर, राजेश, पुनीत, कॉर्डिनेटर श्वेता राणा नेगी, सभी विषय अध्यक्ष,समस्त अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे!