बजरंग आचार्य
सादुलपुर -स्मार्ट हलचल|चूरू जिले के युवा मुक्केबाजों ने आगामी अंडर-22 राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए अपनी कमर कस ली है। द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में हुए ट्रायल्स के बाद जिले की टीम का चयन किया गया है, जो अब झुंझुनूं में होने वाली चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगी।
यह चैंपियनशिप झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ में “कुम्भ जी दरबार” ब्रह्म बगीची में 19 से 21 सितंबर 2025 तक चलेगी। द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार बघेला ने बताया कि चूरू जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित ट्रायल्स में विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित मुक्केबाजों में चंचल (55-60 किलोग्राम भार वर्ग), आशीष (60-65 किलोग्राम भार वर्ग), दानिश (65-70 किलोग्राम भार वर्ग), और कार्तिक पूनिया (60-65 किलोग्राम भार वर्ग) शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के साथ कोच रोहित टोकस भी मौजूद रहेंगे।
यह पूरी टीम अपनी कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण के दम पर राज्य चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है।