ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (जीतो) चित्तौड़गढ़ चैप्टर का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह सोमवार 15 सितम्बर को गरिमा के साथ संपन्न हुआ जिसमें चैप्टर, लेडीज़ विंग, यूथ विंग, चैप्टर सदस्यों ने शपथ लेकर संगठन को नई दिशा देने का संकल्प लिया।
समारोह में सोहन लाल पोखरना ने अध्यक्ष, रोशनलाल लोढ़ा मुख्य सचिव एवं ज्ञान मेहता ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। साथ ही नये जुड़े चार पैटर्न सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। लेडीज़ विंग में सुनीता सिसोदिया ने अध्यक्ष, तुशिता सांखला मुख्य सचिव, स्वाती छाजेड़ के कोषाध्यक्ष पद के साथ ही लेडीज़ विंग की 31 नये सदस्याओं ने शपथ ली। सभी ने संगठन के साथ सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। यूथ विंग में रवि विरानी ने अध्यक्ष, अक्षत पोखरना मुख्य सचिव, आदित्य ढीलीवाल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। 70 से अधिक नए सदस्यों के साथ यूथ विंग का गठन पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम में नितिन जैन डायरेक्टर जीतो एपेक्स एवं ज़ोन चेयरमैन-जीतो राजस्थान, निश्चल जैन डायरेक्टर, जीतो एपेक्स, सुचेक आंचलिया वाइस चेयरमैन, जीतो यूथ विंग एपेक्स, शशि मांडोत सचिव, जीतो लेडीज़ विंग एपेक्स, विमल सिंघवी चेयरमैन, जीतो टाउन रिप्रजेंटेटिव, राज गोलेच्छा मुख्य सचिव, जीतो राजस्थान ज़ोन, मीठालाल जैन चेयरमैन, जीतो भीलवाड़ा चैप्टर, सुमकित पहाड़िया चेयरमैन, जीतो किशनगढ़ चैप्टर,यशवंत अंचलिया चेयरमैन, जीतो उदयपुर चैप्टर, मनीष शाह मुख्य सचिव, जीतो भीलवाड़ा चैप्टर, धर्मेन्द्र सांड मुख्य सचिव, जीतो किशनगढ़ चैप्टर, स्नेहा धारीवाल यूथ कन्वीनर, जीतो राजस्थान ज़ोन, अभिषेक जैन यूथ सह-कन्वीनर, जीतो राजस्थान ज़ोन एवं चिराग कोठारी यूथ सह कंवीनर, जीतो राजस्थान ज़ोन उपस्थित रहे। संचालन कल्पना मेहता, स्वाती छाजेड़ ने किया।
इसके साथ ही जीतो राजस्थान ज़ोन ने अपने सभी 12 चैप्टर्स के शपथ ग्रहण का कार्य पूर्ण किया जो संगठन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।