शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता रहे मुख्य अतिथि
संजय चौरसया
हरनावदाशाहजी, 17 सितंबर।स्मार्ट हलचल|हरनावदाशाहजी कस्बे के राजकीय सीनियर स्कूल में इस वर्ष विज्ञान, कृषि एवं कॉमर्स फैकल्टी का शुभारंभ विधि-विधान से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता रहे, जबकि अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश भार्गव ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप अमित गौतम, राकेश शर्मा, प्रमोद पंचोली, नंदलाल केसरी, धनराज सुमन, सुरेंद्र सालवी, रमेशचंद शर्मा व रामकिशन नागर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि गुप्ता ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थियों को एक ही विद्यालय में सभी विषयों की पढ़ाई का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्होंने छात्रों को विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने का संकल्प भी दिलवाया।
विद्यालय परिवार ने गुप्ता का भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया। यह हरनावदा क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय है, जहां एक साथ विज्ञान, कृषि व कॉमर्स की फैकल्टी संचालित होगी।
प्राचार्य आभा शर्मा के नेतृत्व में व्याख्याता महेंद्र नागर, राजू नागर, नरेंद्र तिवारी, प्रकाशचंद मीणा, राकेश चौबे, सुरेश नागर, चौथमल राठौर, रामराज मीणा, हरिओम चौबदार, कमलेश पंचोली, भंवरलाल नागर, सरिता गौतम, हरिबल्लभ दोलिया, शशिकला, कृष्णा शर्मा, गायत्री लववंशी, मनीषा नागर व संजय दाधीच सहित पूरे स्टाफ ने अतिथियों का तिलक, अक्षत व माला पहनाकर स्वागत किया।