बूंदी- स्मार्ट हलचल|सर्किट हाउस में बैठक के दौरान जिला प्रभारी प्रतिष्ठा यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई, वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा, अभियान के दौरान आमजन को जागरूक किया जाएगा, हर उस नागरिक को जिसकी उम्र 18 वर्ष है प उसे वोट देने का अधिकार होता हैं, 18 वर्ष से ज्यादा प्रत्येक व्यक्ति को वोट देने से वचित नहीं होने दिया जाएगा।
संगठन के पदाधिकारी एवं ब्लॉक स्तर के कार्यकारिणी के किए जाएंगे पहले हस्ताक्षर, हस्ताक्षर के माध्यम से आगामी चुनाव में वोट चोरी रोकने का प्रयास किया जायगा , इस दौरान पाटन विधायक सीएल प्रेमी, अभियान संयोजक डॉ. विकास जिला प्रभारी प्रतिष्ठा यादव,सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।