* *
* सेवा ही संगठन’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना ही हम सभी का सबसे बड़ा दायित्व- चौधरी
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल| किशनगढ़/ अजमेर/प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर संसदीय क्षेत्र अजमेर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सेवा एवं रक्तदान कार्यक्रम में आयोजित किए गए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “सेवा पखवाड़ा” और “रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0” के अवसर पर अजमेर संसदीय क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भाग लेकर कार्यकर्ताओं और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, मारवाड़ी युवा मंच एवं ऐ-क्लास मार्बल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव – रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0” में युवाओं ने जोश और सेवा-भाव से बड़ी संख्या में भाग लिया। आरके मार्बल ग्रुप के सुरेश पाटनी, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। सांसद भागीरथ चौधरी ने रक्तवीरों को साधुवाद देते हुए कहा कि रक्तदान, जीवनदान है और इसे केवल उत्सव तक सीमित न रखकर जीवन का स्थायी हिस्सा बनाना चाहिए।
इसके साथ ही अजमेर के पंचशील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, जागरूकता गतिविधियों और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में शुरू किया गया था, जिसको स्थानीय स्तर पर व्यापक सफलता मिली। नरवर में आयोजित सेवा एवं रक्तदान कार्यक्रम में स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की मजबूती का आधार है, और इस दिशा में सतत प्रयास आवश्यक हैं। इसके बाद अजमेर दक्षिण क्षेत्र में “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता, सेवा और सामाजिक सहयोग से जुड़े कार्यों में वे स्वयं भी कार्यकर्ताओं के साथ जुड़े।
अजमेर मुख्यालय के कार्यक्रमों में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, नगर निगम उपमहापौर नीरज जैन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘सेवा ही संगठन’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना ही हम सभी का सबसे बड़ा दायित्व है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज सेवा को अपने जीवन की आदत बनाएँ और सेवा, स्वास्थ्य व मानवता की इस परंपरा को आगे बढ़ाएँ।