*युवा मंडल अध्यक्ष पाठक की शहरी सेवा शिविर में सराहनीय पहल
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज केबीनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत और पूर्व सभापति कमल पाठक के नेतृत्व में पूरे विधानसभा क्षेत्र में अनेक सेवाकार्य किये गए ।बुधवार से ही पुष्कर नगर परिषद की और शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ हुआ ।शिविर में नगर परिषद प्रशासन की और से तो लोगो को राहत प्रदान करने के लिये प्रयास किये ही गये लेकिन युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ने लीक से हटकर एक सराहनीय शुरुआत की ।पाठक ने बताया कि शिविर में उनकी और से एक प्रतिनिधि बैठाया गया है ।जिन लोगो की किसी कारण से शिविर में राहत नही मिलेगी उनको संगठन की और से प्रयास करके राहत दिलाने के प्रयास किये जायेंगे ।बुधवार को ही वार्ड 1 और 2 के शिविर से इस व्यवस्था का शुभारंभ किया गया और सभी शिविरों में यह व्यवस्था जारी रहेगी।
शिविर शुभारंभ के बाद केबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत और पूर्व सभापति कमल पाठक के नेतृत्व में पीएम मोदी के जन्मदिन पर पुष्कर सरोवर के दाधीच घाट पर विशेष पूजा अर्चना कर सरोवर का दुग्धाभिषेक किया गया और पीएम के दीर्घायु होने की कामना की गयी।
पूजा अर्चना के बाद केबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत,पूर्व सभापति कमल पाठक,मण्डल अध्यक्ष भुवनेश पाठक,जिला प्रवक्ता अरुण वैष्णव और घनश्याम भाटी पीएम के जन्मदिन पर नरवर में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुचे ।
रक्तदान शिविर के बाद मण्डल अध्यक्ष भुवनेश पाठक के नेतृत्व में युवाओं का दल वृदाश्रम पहुचा औऱ यहाँ पर बुजुर्गों को मिठाई और नमकीन भेंट किये ।इसके बाद गायों का चारा खिलाया गया ।
मण्डल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ने बताया कि पीएम के जन्मदिन सप्ताह के तहत लगातार सेवाकार्य जारी रहेंगे ।