लाखेरी, स्मार्ट हलचल. बूंदी जिले के लाखेरी क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक कार अचानक अनियंत्रित होकर मेज नदी में गिर गई। नदी में तेज बहाव होने के कारण वाहन तुरंत पानी में समा गया।हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुँचे। रेस्क्यू टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, नदी में तेज बहाव होने के कारण कार को बाहर निकालने और उसमें सवार लोगों की जानकारी जुटाने में कठिनाई आ रही है।
इस हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने यातायात को नियंत्रित करने और वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकालने के लिए व्यवस्था की। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मेज नदी का जलस्तर बढ़ गया है और हालात सामान्य होने में समय लग सकता है।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बरसात के दौरान नदी-नालों के उफान में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और अनावश्यक जोखिम न लें।