भीलवाड़ा । गुलाबपुरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक पुराने मामले में दो आरोपियों दिनेश वैष्णव और गजेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है । जिन्होंने एक परिवार से नाजायज रूपयो की मांग की थी नही देने पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर ने सिर्फ परिवार के आदतों के साथ जमकर मारपीट की बल्कि जानलेवा हमला भी किया था । मामला अगस्त 2022 का है । प्रार्थी डालचंद माली निवासी गुलाबपुरा ने थाने में उक्त मामले को लेकर मामला दर्ज करवाया था । जिसमे बताया था की उनका परिवार 20 सालो से गुलाब बाबा की धूणी के मेले में।मिठाई की दुकान लगाता आ रहा है उस समय भी वह दुकान लगा रहे थे तभी वहां दिनेश वैष्णव, गजेंद्र गुर्जर, संजय गुर्जर, दीनदयाल गुर्जर, सोनू गुर्जर, कान्हा गुर्जर, सोनू सिसोदिया सहित 50 लोग वहां आए और दुकान लगाने की एवज में नाजायज रूप से पैसे देने की मांग की मना करने पर आरोपी लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए और दुकान हटाने को कहा । परिवार वालो ने दुकान हटाने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने बेरहमी से उनके साथ मारपीट की ओर जानलेवा हमला कर दिया । परिवार के लोग जैसे तैसे जान बचाकर वहां से भागे और नदी के ढाबे पर छुपने के लिए पहुंचे तो हमलवार पीछे पीछे आ गए और वहां से पीटते हुए मेले में लेकर आए और 2,3 घंटे तक।मारपीट की । प्रार्थी उसके परिवार के सदस्य धनराज, राजाराम, कमलेश को लकड़ियों और सरियों से भगा भगा कर मारा जिससे राजाराम, कमलेश, धनराज और प्रार्थी डालचंद के सिर, पीठ और अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई और आरोपी वहां से भाग निकले । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की । गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया की आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया अथक प्रयास, खुफिया जानकारी और तकनीकी सहयाता से आरोपित दिनेश वैष्णव निवासी गुलाब बाबा की धूणी गुलाबपुरा और गजेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया ।