आसींद:- स्मार्ट हलचल|अभातेयुप के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव शिविर का हुआ जैन संस्कार विधि से शुभारंभ ।।
उमड़ते जन सैलाब को देखकर कैंप का समय एक घंटा और बढ़ाना पड़ा ।रक्तदान के साथ नेत्रदान- महादान तेयूप आयाम के अंतर्गत स्वैच्छिक 15 फार्म प्राप्त हुए ।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में”मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव” के तहत बुधवार को रक्तदान अमृत महोत्सव-2.0 को लेकर नगर के तेरापंथ सभा भवन नंबर एक में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया।अरिहंत हॉस्पिटल ब्लड बैंक भीलवाड़ा एवं रामसनेही हॉस्पिटल ब्लड बैंक भीलवाड़ा की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया ।कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ विधायक जब्बर सिंह सांखला, पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, समाजसेवी नरेश सांड , समाजसेवी निर्मल मेहता व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों के मुख्य अतिथि की मौजूदगी में हुआ। विधायक जब्बर सिंह सांखला ने युवाओं व समाजजनों से अपील की है रक्तदान के महाअभियान से जुड़े और रक्तदान कर मानवता के कल्याण में अपना एक कदम बढ़ाए। शिविर प्रभारी मनीष दूग्गड़, रवि रांका, विशाल कांठेड़ रहें । तेरापंथ सभा अध्यक्ष कन्हैयालाल दुग्गड, मंत्री दलपत कावड़िया, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष सुशील बणुट, मंत्री गौरव कांठेड़ , मीडिया प्रभारी मुदित हिंगड़, राजकुमार रांका, लक्की बाफना, रोहित दुगड़, मोहित दुगड़, सुशील बाफना, तेरापंथ किशोर मंडल प्रभारी ऋषि गोखरू, अक्षय कांठेड़ , प्रिंस बाफना सहित तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी गण मौजूद रहे । मीडिया प्रभारी मुदित हिंगड़ ने बताया कि रिकॉर्ड 578 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया । जनता के उमड़ते सैलाब को देखकर ब्लड डोनेशन कैंप का समय एक घंटा और बढ़ाना पड़ा जिसमें डॉक्टरों की टीम ने भी पूरा सहयोग दिया।
तेरापंथ युवक परिषद पूरे विश्व में सेवा, संस्कार, संगठन , ध्येय वाक्य के साथ निरंतर कार्यरतहै ।
परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की कृपा से सभी युवाओं ने पूरे जोश के साथ मेहनत कर यह रिकॉर्ड हासिल किया है ।।
तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा आसपास के ग्रामीण इलाकों में विशेष प्रचार प्रसार किया जिसके तहत भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण इलाकों से सभी व्यक्ति रक्तदान करने बड़ी संख्या में आए ।
रक्तदान के साथ तेरापंथ युवक परिषद आसींद को नेत्रदान- महादान आयाम के अंतर्गत स्वैच्छिक 15 फार्म प्राप्त हुए ।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की सफलता में तेरापंथ की सभी संस्थाओं कायोगदान रहा है जिसमें तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल, तेरापंथ किशोर मंडल एवं तेरापंथ युवक परिषद आसींद सहित समाजसेवी संगठनों का विशेष योगदान रहा ।