Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा विधानसभा के भाजपाइयों ने देखी पीएम मोदी पर आधारित फिल्म

भीलवाड़ा विधानसभा के भाजपाइयों ने देखी पीएम मोदी पर आधारित फिल्म

भीलवाड़ा 18 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन के उपलक्ष में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म चलो जीते हैं का प्रथम शो सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया के सान्निध्य में भीलवाड़ा विधानसभा के भाजपाइयों ने देखा।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि फिल्म देखने के बाद जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की एक घटना से प्रेरित है। यह नैतिक एवं मानवीय मूल्यों पर सोचने और समझने का अवसर प्रदान करने के साथ ही दूसरों के लिए जीने की प्रेरणा देती है। इस फिल्म को देखने से इंसान में आत्मचिंतन, करुणा, सहानुभूति जैसे गुण विकसित होंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी अविनाश जीनगर, मंजू चेचानी, गोपाल तेली, कुलदीप शर्मा, कल्पेश चौधरी, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, आरती कोगटा, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता एवं डॉक्यूमेंट्री मूवी संयोजक शशांक बिड़ला, सहसंयोजक अभिश्रुता सोलंकी, अनिल जादौन, भूपेंद्र सिंह बिलिया, पंकज क्षोत्रिय, अवधेश शर्मा, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, जिला सोशल मीडिया संयोजक रागिनी गुप्ता, सहसंयोजक महेंद्र नायक, जिला आईटी संयोजक अजय नौलखा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कल शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपाई देखेंगे फिल्म

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को शाहपुरा विधानसभा के भाजपाई विधायक लालाराम बैरवा के नेतृत्व में आईनॉक्स सिनेमा में दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म देखेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES