नैनवां ब्लाक में कार्यवाही के बाद झोलाछाप डॉक्टर जिले से क्लीनिक खाली कर भागे
विभाग की टीमें रहेंगी लगातार सक्रिय झोलाछापो पर कसेंगे नकेल: डॉ सामर
बूँदी – स्मार्ट हलचल|जिले में राज्य स्तर से मिले निर्देश और जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के मार्गदर्शन मे सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर के नेतृत्व मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते सप्ताह ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की गई थी। यह कार्रवाई राज्य स्तर से मिले निर्देशों के अनुरूप की गई थी! इस विशेष अभियान के दौरान नैनवां ब्लाक में मेडिकल स्टोर और क्लीनिक की आड़ में इलाज कर रहे कई झोलाछाप डॉक्टर पर कड़ी कार्यवाही की गई थी और क्लिनिको को सीज भी किया था! जिले मै गठित टीमों ने पूरे जिले मै ऑपरेशन ब्लेक थंडर के तहत इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था। इसके परिणाम स्वरूप जिले के झोलाछाप अपने अवैध क्लीनिक खाली कर मौके से भाग निकले है कुछ जिले को छोड़कर चले गए है ।
डॉ सामर ने बताया की इस प्रकार की कार्रवाई से जिलेभर में हड़कंप मच गया और आमजन ने राहत की सांस ली!सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने कहा कि जिले में अवैध चिकित्सा व्यवसाय को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झोलाछाप डॉक्टर आमजन की जान से खिलवाड़ करते हैं। स्वास्थ्य विभाग का प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस दिशा में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में गठित बीसीएमओ की टीमें अब पुरे जिले मै नियमित रूप से इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम देती रहेंगी। ये टीमें गांवों और कस्बों में लगातार निरीक्षण कर अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिकों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।इस सख्त कदम के बाद आमजन ने स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि अब झोलाछाप डॉक्टरों के कारण जीवन से खिलवाड़ की घटनाएं रुकेंगी और लोगों को वास्तविक रूप से सही उपचार मिल सकेगा।