भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में युवक का अपहरण कर सरियों और डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है इतना ही नही युवक को मरा हुआ समझ कर उसे सुनसान रास्ते पर छोड़कर हमलावर फरार हो गए अपहरण स्थल से एक किलोमीटर दूर ले जाकर युवक को हमलावर फेंक गए । मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है । प्रथम दृष्टया यही जानकारी निकलकर सामने आई है घटना बुधवार रात की है । जानकारी के अनुसार लक्ष्मण जाट निवासी माधोपुर, रिको स्वरूपगंज स्थित फेक्ट्री से काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था वह समेलिया फाटक के पास पहुंचा ही थी की कार में सवार होकर चार पांच लोग आए और लक्ष्मण के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और उसके साथ डंडों और सरियों से जमकर मारपीट की युवक के दोनो हार पैर तोड़ दिए और जान लेवा हमला किया । उसके बाद हमलावर उसे जबरन कार में डालकर ले गए करीब एक किलोमीटर आगे उसे सुनसान जगह पर ले गए जहां उसे मरा हुआ समझकर वही छोड़कर भाग गए । वहां से आते जाते राहगीरों ने अचेत अवस्था में युवक को देखा और उसके घर वालो को सूचना दी मौके पर परिजन पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया । सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक के बयान दर्ज किए ओर जांच शुरू की । प्रथम दृष्टि में पुलिस का मानना है की मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है ।