गुढ़ागौड़जी|स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ागौड़जी में चल रही 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय (छात्र/छात्रा) जुडो प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। जिले भर से आए 106 खिलाड़ीयों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रदीप कुमावत और विशिष्ट अतिथि विवेक गुप्ता थे।14वषीय छात्रा वर्ग का खिताब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ागौड़जी ने अपने नाम किया। वहीं छात्र वर्ग में राजकीय विद्यालय उरीका विजेता रही। खिलाड़ियों के जोश और जज्बे को दर्शकों को रोमांचक बनाया। गुढ़ा गौडजी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह शेखावत ने विजेता टीमों को ट्रॉफी मेंडल पहनाकर सम्मानित किया। शेखावत ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी और अनुशासित बनाते हैं,उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
उपस्थित समारोह में मुकेश बुड़ानिया, अभिनव सिंह,भीवाराम सैनी,उर्मिला और विकास शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार शर्मा ने किया।