भीलवाड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत लगने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रदेश नेतृत्व ने सभी संभागों में पदाधिकारीयो को नियुक्त किया गया है। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा साँसद व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को सेवा पखवाड़ा के तहत कोटा संभाग का प्रभारी नियुक्त की है। अग्रवाल की नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।