Homeभीलवाड़ाप्रतापपुरा को जल्द मिलेगी सड़क की सौगात

प्रतापपुरा को जल्द मिलेगी सड़क की सौगात

“प्रतापपुरा को जल्द मिलेगी सड़क की सौगात, विधायक लाला राम बैरवा ने दिलाया विकास का मजबूत विश्वास”

शाहपुरा, स्मार्ट हलचल । ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के ग्रामीणों ने विधायक लाला राम बैरवा को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में शीघ्र पक्की सड़क निर्माण की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतापपुरा से बोरडा बावरियान तक लगभग 5 किलोमीटर लंबे मार्ग का प्रस्ताव ₹230 लाख की अनुमानित लागत से डीएमएफटी योजना अंतर्गत GC-12 में कुछ समय पूर्व भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक वित्तीय स्वीकृति लंबित है।

ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया कि इस प्रस्ताव को जिला स्तर से लेकर राज्य व मुख्यमंत्री स्तर तक पहुँचाने हेतु वे स्वयं आगे आएं और मजबूती से अनुशंसा करें।

साथ ही ग्रामीणों ने प्रतापपुरा से गाडरीखेड़ा तक के कच्चे मार्ग को भी पीएमजीएसवाई, आरआईडीएफ या डीएमएफटी जैसी योजनाओं में शामिल कर शीघ्र पक्का सड़क निर्माण कराने का निवेदन किया। उनका कहना है कि सड़क न होने से बरसात व आपात स्थिति में आवागमन लगभग ठप हो जाता है। स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है, किसानों को मंडी तक फसल पहुँचाने में भारी कठिनाई आती है और एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाएं भी समय पर नहीं पहुँच पातीं।

ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों ने कहा कि अगर विधायक महोदय अपनी अनुशंसा और सक्रिय प्रयासों से पहल करेंगे, तो यह प्रस्ताव शीघ्र मुख्यमंत्री तक पहुँचेगा और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में शंकर लाल गाडरी, हरनाथ नागावत, नन्द लाल गाडरी, फौज़ खान, भागचंद जाट, विट्ठल शर्मा और बंटू जाट उपस्थित रहे।

विधायक लाला राम बैरवा ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि जनता की मांग ही उनके लिए आदेश है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस प्रस्ताव को न सिर्फ जिला स्तर बल्कि शीर्ष स्तर तक मजबूती से उठाएंगे और प्रतापपुरा क्षेत्र को शीघ्र ही पक्की सड़क की सौगात दिलवाएंगे। विधायक ने कहा कि गांव-देहात का विकास उनकी प्राथमिकता है और वे हर संभव प्रयास करेंगे कि प्रतापपुरा क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़े।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES