बूंदी- स्मार्ट हलचल|दशम आयुर्वेद दिवस आयोजन की श्रृंखला में जिला प्रशासन & आरोग्य समिति जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में संचालित आरोग्य सप्ताह के तीसरे दिन आज शुक्रवार को रेडक्रास सोसायटी भवन पर इम्यूनिटी बढ़ाने & मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए इम्यूनोबूस्टर काढ़ा पिलाया गया। रेडक्रास सोसायटी सचिव अशोक विजय ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा मौसमी बिमारियों से बचाव & इम्यूनिटी बढ़ाने में काफी प्रभावी है ।इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक भोलेश जैन, आरोग्य समिति के चंद्रप्रकाश सेठी, कैसी वर्मा, रेडक्रास सोसायटी के सचिव अशोक विजय,ध्रुव व्यास, पुरूषोत्तम पारीक, ओमप्रकाश जैन, त्रिलोकचंद जैन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस शिविर में 1000 लोगों को काढ़ा पिलाया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा & परिचारक जाकिर हुसैन ने अपनी सेवायें प्रदान की। आयोजन प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि आरोग्य सप्ताह के चौथे दिन कल शनिवार को बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में निशुल्क मधुमेह, मोटापा जांच & चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा ।


