स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट टोंक जिले के बाड़ाजेरेकिला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाते हुए चिन्हित टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित किए गए। इस मौके पर डॉ.श्रुतकीर्ति त्यागी,वार्ड पार्षद महबूब,नर्सिंग ऑफिसर राधा कुमारी कोली,धर्मेंद्र शर्मा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकित शर्मा को निक्षय मित्र बनाया गया। कार्यक्रम में खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संगीत चौधरी ने बताया कि पोषण किट वितरण के साथ मरीजों को मानसिक,सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग उपलब्ध कराया गया। जिससे उनके उपचार की प्रक्रिया को ओर सरल बनाया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकित शर्मा ने मरीजों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार के शिविर जनकल्याण के लिए अत्यन्त सराहनीय एवं प्रेरणादायी होते हैं।


