HomeअजमेरSTF ने बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा, बेनापोल बॉर्डर से भारत में किया था...

STF ने बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा, बेनापोल बॉर्डर से भारत में किया था प्रवेश

*21वीं बार सफलता हासिल की
*जिला पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया

(हरिप्रसाद शर्मा )

अजमेर/स्मार्ट हलचल|अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 21वीं बार सफलता हासिल की है। इस अभियान में एक बांग्लादेशी नागरिक को दस्तयाब किया गया। अब तक कुल 54 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है।

राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर के आदेशानुसार अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की पहचान और निष्कासन के लिए जिला पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हिमांशु जांगिड़ और वृत्ताधिकारी दरगाह लक्ष्मण राम के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। दरगाह थाना क्षेत्र में गठित टीम ने सीआईडी जोन अजमेर के सहयोग से मुखबिरों की सूचना, तकनीकी साधनों और सघन तलाश के जरिए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की। जांच के दौरान दरगाह बाजार, जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सड़क, तारागढ़ पहाड़ी, सिलावट मोहल्ला बड़े पीर का चिल्ला, लंगर खाना गली, चश्मा-ए-नूर, त्रिपोलिया गेट और झालरा उपर जैसे क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 8-10 खानाबदोश संदिग्धों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया।

पूछताछ में एक व्यक्ति ने स्वयं को बांग्लादेशी नागरिक स्वीकार किया। पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद यूसूफ (36) पुत्र अबू जाहिर, निवासी ग्राम चार मदरज, थाना चरफेशन, जिला भोला बरिशाल, बांग्लादेश के रूप में हुई। वह अवैध रूप से बेनापोल बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर पश्चिम बंगाल होते हुए अजमेर पहुंचा और दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश की जिंदगी बिता रहा था।
यूसूफ को 18 सितंबर 2025 को झालरा उपर गली दरगाह गेट नंबर-07 से पकड़ा गया। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES