रांची: डीजे की तेज़ आवाज़ से दो माह की मासूम की मौत — इलाके में आक्रोश
पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई; स्थानीय लोग ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण की माँग कर रहे हैं
रांची, स्मार्ट हलचल / चान्हो थाना अंतर्गत पाटुक बाजोटोली में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर तेज़ डीजे ध्वनि के कारण दो माह की बच्ची सोनाक्षी कुमारी की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता बंधन् लोहरा ने घटना की तहरीर चान्हो थाने में दर्ज करवाई है।
परिजन और स्थानीय लोग बताते हैं कि 17 सितंबर से लगातार तेज़ आवाज़ में डीजे बजाया जा रहा था। परिवार ने आयोजकों से अनेक बार आवाज़ कम करने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार सुबह करीब सवा पाँच बजे सोनाक्षी की मृत्यु हुई; प्रारंभिक तौर पर कहा जा रहा है कि मौत हृदयाघात की आशंका के कारण हुई।
स्थानीय लोगों में गहरा रोष है—वे मांग कर रहे हैं कि ध्वनि प्रदूषण को प्रभावी तरीक़े से नियंत्रित किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
नोट: इस रिपोर्ट में समाविष्ट विवरण स्थानीय समाचार प्रकाशनों और परिजनों की शिकायत पर आधारित हैं; घटना के कारणों की अंतिम पुष्टि पुलिस एवं चिकित्सीय परीक्षण से ही आएगी।


