गंगापुर – सर्व समाज के लोगो द्वारा शनिवार को पुलिस थाना गंगापुर पर एकत्रित होकर गंगापुर पुलिस थाना की उदासीनता व लापरवाही की वजह से क्षेत्र में चोरिया, डकैतीयों की बढ़ती घटनाओं से परेशान होकर प्रदर्शन किया नारेबाजी की वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल को ज्ञापन देकर क्षेत्र में हो रही वारदातों पर रोकथाम व खुलासा करने की मांग की। ज्ञापन देने वाले जाट समाज के अध्यक्ष गहरी लाल जाट, दीपक चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में चोरिया, डकैतीयों की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान हैं,लोगो में गंगापुर पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त हैं। मवेशियों की चोरी, कुए की मोटरे, मोटरसाईकिलो की चोरी की तो कोई रिपार्ट गंगापुर थाने दर्ज नही होती है। दिनांक 25.05.2025 की रात्रि को ग्राम सहाड़ा बस स्टेण्ड के पास प्रार्थी रतनलाल जाट पिता स्व. लालुराम जाट का एक डम्पर चोरी हो गया था, जिसकी सूचना पुलिस थाना गंगापुर में अगले ही दिन दी गई थी। जिस पर दिनांक 31.05.2025 को मामला दर्ज किया गया। जांच में प्रार्थी रतनलाल ने पुलिस को हर सम्भव सहयोग दिया, सी.सी.टी.वी. केमरो की रिकॉर्डिंग दी और संदिग्ध अपराधी सद्धाम खां पिता मांगू खां पठान निवासी शंकरपुरा (सहाड़ा) पर शंक होना बताया। जिस पर भी गंगापुर पुलिस की लापरवाही के चलते प्रार्थी को उक्त अपराधी से धमकियां मिलनी शुरू हो गई । सद्धाम खां पर पूर्व में भी रेलमगरा थाना आदि में ट्रेक्टर चोरीयों के मुकदमे दर्ज है । कार्यवाही नही होने पर एस.पी. भीलवाड़ा को भी एक परिवाद प्रस्तुत किया गया। जिससे भीलवाड़ा की टीम भी आई 4 माह का समय निकलने पर भी उक्त मुल्जिम को बुलाया व कोई पूछताछ भी नही की व पुलिस ने मना कर दिया की डम्पर चोरी मे उसका कोई हाथ नही है। प्रार्थी रतनलाल की आजीविका का एक मात्र साधन यह डम्पर ही था। अब पूरे परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गयी है। जिससे पूरी जांच ही स्पेशल शैल व तकनिकी शाखा भीलवाड़ा की टीम से 15 दिन की अवधि में करवाई जाकर मुल्जिमान से डम्पर बरामद करवाकर प्रार्थी को सिपुर्द करवाने की मांग की गई। इस दौरान सर्व समाज के सैकड़ो लोग थाने पर उपस्थित रहे।


