गजानंद जोशी
पंडेर,क्षेत्र के जामोली गांव में वीर तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन हुआ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल तेजाजी महाराज का मेला लगा,समिति सदस्य राजकुमार धाकड़ ने बताया जामोली में लगातार 10 वर्षों से तेजाजी महाराज का मेला भरा जाता है गांव की खुशहाली ,समृद्धि के लिए यह मेले का आयोजन किया जाता है,इस मौके पर 35 गांव के मंडलीया द्वारा तेजा गायन किया गया,इस मौके पर अलग-अलग तरीके से हिंदू संस्कृति को जीवित रखने के लिए अलगोजा वादन, ढोलक वादन, राजस्थानी न्यूत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए,तेजाजी महाराज के मेले में पूरे गांव में तेजाजी मंडलियों द्वारा भ्रमण कर तेजा गायन किया, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,राजकुमार ने बताया सुबह से ही तेजाजी के मेले में 35 मंडलीयो ने नगर भ्रमण कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया,इस मौके पर सोहन धाकड़,राकेश जैन,मुकेश कीर,परमेश्वर सुथार,छोटू तिवारी,रतन किर,रामराज धाकड़, गोपाल किर,गोपाल नाथ,प्रभु किर,आदि सदस्य गण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।


