सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बड़ला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र व एक छात्रा का हॉकी में राज्य स्तर पर चयन हुआ । जिसे लेकर ग्रामीणों व हॉकी खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है । कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश सिंह शक्तावत ने बताया कि हाल ही संपन्न हुई 69 वीं जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 19 वर्ष छात्र में संजय बलाई कक्षा 12 और 17 वर्ष छात्रा में सरोज जाट कक्षा 10 का राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में चयन हुआ । शारीरिक शिक्षक सूर्यपाल सुथार ने बताया कि संजय राउमावि शिवपुर, करेड़ा व सरोज राउमावि डोहरिया में 23 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होने वाले पूर्व प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे । इसके बाद 69 वीं राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए संजय पीएमश्री राउमावि भीनमाल, जालौर और सरोज पीएमश्री राउमावि रिंगस, सीकर में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।।


