भीलवाड़ा । यूट्यूब पर एक गाने को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया है। “मांगे बड़ी-बड़ी रकम, दो कौड़ी की नचनियां…” जैसे आपत्तिजनक बोल वाले इस गाने के खिलाफ शनिवार को जिले की महिला नृत्यांगनाओं और गायिकाओं ने मोर्चा खोलते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि यह गाना सिंगर अर्जुन राणा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसमें नृत्य और गायन करने वाली महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दर्शाया गया है। कलाकारों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए संबंधित गाने को तुरंत हटाने और सार्वजनिक माफी की मांग की है। ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नृत्य और गायन एक कला है, जिसे वे अपने जीविकोपार्जन के लिए करती हैं। उनका उद्देश्य कभी किसी की धार्मिक या सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं होता। ऐसे गाने समाज में कलाकारों की छवि को धूमिल करते हैं और उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाते हैं।
महिला कलाकारों ने चेतावनी दी है कि अगर इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी।,


