Homeभीलवाड़ाआशा सहयोगिन कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न, स्थायीकरण, पेंशन ग्रेचुटी, मानदेय 18000...

आशा सहयोगिन कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न, स्थायीकरण, पेंशन ग्रेचुटी, मानदेय 18000 प्रतिमाह देने की रखी बात

भीलवाडा । शनिवार को भारतीय मजदूर संघ से संम्बद्ध आशा सहयोगिन कर्मचारी संघ की बैठक छोटी जीनगर की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक मंच भीलवाडा में सम्पन्न हुई। जिला महामंत्री सीता सोनी ने बताया कि अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जीम्मी खोरा, महामंत्री गीता कटरे, कोषाध्यक्ष रीटा राठौड का भीलवाडा आगमन पर भीलवाडा की आशा बहनों व उपाध्यक्ष मंजू सुवालका ने उनका स्वागत किया।
आयोजित बैठक मे पदाधिकारियो ने अपने उद्बोधन में संगठन को मजबूत करने, राष्ट्रीय स्तर पर आशाओं की मांग पत्र जिसमें स्थायीकरण, पेन्शन, ग्रेच्युटी, मानदेय 18000 प्रतिमाह करने आदि विषय पर अपनी बात रखी तथा सभी आशा बहनों ने जिले स्तर की भी कई समस्याऐं बताई। जिनके निवारण हेतु आपस में मिलकर सीएमएचओ से मिलकर समाधान करवाने का आग्रह किया। बैठक को राजस्थान प्रभारी भोलाराम आचार्य भामस जिलामंत्री हरीश सुवालका, प्रभाष चौधरी, राजेश चतुर्वेदी ने भी अपने अपने विचार रखें ।बैठक में सुशीला जोशी, राधा वैष्णव, मिथलेश शर्मा, सूरज शर्मा, राधा पटवा, शारदा, सीमा डाबी, नीतु टेलर महामंत्री सुनीता दाधीच, गायत्री टेलर, राधा वैष्णव, स्नेहलता पारीक, पूजा जाटव, चंद्र कांता तेली, सुनीता सैन, मंजू सुवालका, जय श्री फेगड़े, आदि महिलाए मौजूद रही ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES