मुकेश खटीक
मंगरोप।श्राद्ध पक्ष के पावन अवसर पर कस्बे के माहेश्वरी पंचायत भवन में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिदिन भक्तिरस का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 से सांय 4 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ ले रहे हैं।कथा वाचक राकेश मिश्रा जी महाराज अपने ओजस्वी वाणी में श्रीमद्भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन कर रहे हैं। छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों का वाचन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय माहेश्वरी समाज के बालक-बालिकाओं ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं,राधा-कृष्ण और गोपियों की झांकियां प्रस्तुत कीं।राकेश विजयवर्गीय ने बताया कि बच्चों द्वारा सजी झांकियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कलाकारों ने कृष्ण एवं राधिका के साथ गोपियों का रूप धारण कर मनमोहक मुद्राओं में प्रस्तुतियां दीं। विशेष रूप से माखन चोर, रासलीला एवं गोवर्धन धारण जैसी झांकियों ने वातावरण को कृष्णमय बना दिया।कथा स्थल पर भक्ति गीतों और झांकियों के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर जय-जयकार करते रहे। महिला मंडल द्वारा भजन संकीर्तन भी किया गया। कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा,जिसमें बड़ी संख्या में कस्बेवासी और आसपास के ग्रामीणजन सम्मिलित होंगे।


