Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपिडिता का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 48 घण्‍टे में...

पिडिता का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 48 घण्‍टे में किया गिरफ्तार

।घटना मे संलिप्त 03 अन्य सहयोगी आरोपियों को भी किया गिरफ्तार ।

बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्‍द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी महिला पुलिस थाना बून्दी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए पिड़िता को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी .मोहम्‍मद आवेश उर्फ आवेश रजा अंसारी उर्फ बल्‍लु पुत्र स्‍व. खलील अहमद जाति अंसारी मुसलमान उम्र 33 साल निवासी बडी मस्‍जीद के पास ब्रह्मपुरी थाना कोतवाली जिला बून्‍दी राज० को 48 घंटे में गिरफ्तार कर शेष तीन सहयोगी आरोपी
कयामुद्दीन उर्फ कयुम पुत्र स्‍व. नसरुद्दीन जाति अब्‍बासी मुसलमान उम्र 45 साल निवासी बडी नगीना मस्‍जीद के पास महावीर कॉलोनी थाना कोतवाली जिला बून्‍दी राज०,मोहम्‍मद रफीक पुत्र स्‍व. श्री वली मोहम्‍मद जाति अंसारी मुसलमान उम्र 61 साल निवासी बडी नगीना मस्‍जीद के पास महावीर कॉलोनी थाना कोतवाली जिला बून्‍दी राज०, अब्‍दुल साहिद उर्फ राजा पुत्र जब्‍बार उम्र 32 साल जाति पठान मुसलमान निवासी हरिजन बस्‍ती गुरुनानक कॉलोनी थाना कोतवाली जिला बून्‍दी राज०
को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पिडीता की माता ने दिनांक 16.09.2024 को उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि आवेश रज्‍जा अंसारी नाम का व्‍यक्‍ति हमारे घर फोर सिंलिग का काम करने आया था, आवेश रज्‍जा अंसारी शादीशुदा है तथा दो बच्‍चो का पिता है। जिसने काम के बहाने से मोबाईल नम्‍बर प्राप्‍त कर तथा दोस्‍ती करने का दबाव बनाया तथा वर्ष 2019 मे अपने मोबाइल फोन से उसके फोटो ले लिए, जिसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पिडिता के साथ कैफे में ले जाकर दुष्‍कर्म करता रहा। इत्यादि रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओं मे महिला पुलिस थाना बून्‍दी में प्रकरण पंजिबद्व किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा महिला अत्याचार एंव पोक्सो एक्ट के प्रकरणो का त्वरित एंव विधिवत अनुसंधान करने एवं प्रकरणो मे फरार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेशो की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी उमा शर्मा व जसवीर मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बून्दी के सुपरविजन मे यशोराज मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी महिला पुलिस थाना बून्दी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से मुल्जिम मोहम्‍मद आवेश उर्फ आवेश रजा असांरी उर्फ बल्लु की पतारसी हेतु इसके मिलने वाले सम्भावित स्थानो की तलाश की गई, मुखबीरी एवं गोपनीय आसुचनाओं का संकलन कर मुलजिम का पता लगाया जाकर कडी मेहनत व लगन से कार्यवाही कर दिनांक 18.09.2025 को प्रकरण हाजा मे वांछित होने से गिरफ्तार किया गया। जिसकाे बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया । जहा से मुल्जिम का रिमाण्‍ड प्राप्‍त कर घटना में संलिप्‍त अन्‍य तीन अभिुक्‍तगणो को भी दिनांक 19.09.2025 को गिरफ्तार किया गया है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES