भरत देवड़वाल
निवाई।स्मार्ट हलचल|उपखंड निवाई क्षेत्र में सुअरों द्वारा किए जा रहे फसल नुकसान को लेकर सांसद को किसान महापंचायत ने दिया ज्ञापन, किसान महापंचायत निवाई ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने सांसद हरिश्चंद्र मीणा को निवाई क्षेत्र के 215 गांव में सुअरो द्वारा किए जा रहे हैं फसलों के नुकसान को रोकने के लिए ज्ञापन सोपा गया ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि किसान महापंचायत द्वारा निवाई क्षेत्र के सभी गांव में सुअरो की संख्या बहुत अधिक हो गई है जिससे किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है, और कहीं जगह तो आदमियों को भी काट लिया है इसके लिए किसान महापंचायत ने कहीं बार उपखंड अधिकारी, विधायक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, किसान महापंचायत व किसानों का आरोप है की शासन-प्रशासन को अवगत कराएं जाने के बावजूद भी किसी प्रकार की किसी ने कोई सुध नहीं ली आपको बता किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई तो परेशान होकर किसानों ने शनिवार को सांसद को अपनी पीड़ा बताई है और उनसे अति शीघ्र मदद करने की मांग की गई है
सांसद ने किसानो की मदद करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर किसान महापंचायत के मुकेश दोई रामप्रसाद बेरवा गिर्राज देगड़ा रामप्रसाद बेरवा राजाराम चौधरी देवराज गुर्जर सुरेश चौधरी किसान उपस्थित रहे।


