ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल| भदेसर उपखंड मुख्यालय पर आज रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का कार्यक्रम किया जाएगा।जानकारी के अनुसार निर्धारित समय पर दोपहर बाद एमके रिजॉर्ट एवं वाटिका से स्वयं सेवकों का पथ संचलन कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो कि नगर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए रावला चौक राजमहल के यहां पर पहुंचेगी, जहां पर पथ संचलन का समापन होगा।
पथ संचलन के समापन के पश्चात आगंतुक अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा।
बता दे कि करीब 15 वर्ष के पश्चात भदेसर मुख्यालय पर पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिससे क्षेत्र में व्यापक उत्साह है।


