ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के दिशा-निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत 25 सितंबर 2025 को “पंडित दीनदयाल जयंती एवं एक पेड़, माँ के नाम” की प्रदेश स्तरीय टोली की घोषणा की गई। यह पहल समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
प्रदेश स्तरीय इस टोली में सीए डॉ आईएम सेठिया ओर पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।
दोनों नेताओं ने कहा कि वे इस अभियान पर पूरी निष्ठा से काम करेंगे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस अभियान को लेकर उत्साह व्यक्त किया और सभी पदाधिकारियों तथा सहभागी लोगों से अपील की कि वे इस मिशन को सफल बनाने में योगदान दें। इस अभियान के तहत राज्यभर में पेड़ लगाने, समाज सेवा और जनहित कार्यों के आयोजन किए जाएंगे। भाजपा के पदाधिकारी और आमजन मिलकर इस सेवा पखवाड़ा को यादगार और प्रभावशाली बनाने का प्रयास करेंगे।


