बन्शीलाल धाकड़
चित्तौड़गढ़ 19 सितम्बर।स्मार्ट हलचल|बहुजन समाज पार्टी, जिला चित्तौड़गढ़ की सेक्टर स्तरीय बैठक आज चिकारड़ा में संपन्न हुई। कार्यक्रम में स्टेट को ऑर्डिनेटर बनवारीलाल बैरवा एवं स्टेट को ऑर्डिनेट हनुमान सहाय जागरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बनवारी लाल बैरवा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी में जाकर “एक बूथ – पांच यूथ” कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। आने वाले समय में चित्तौड़गढ़ जिले में बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ उभरकर सामने आएगी।
स्टेट को ऑर्डिनेटर हनुमान सहाय जागरवाल ने कहा कि आगामी समय में बहुजन समाज पार्टी चित्तौड़गढ़ की सभी विधानसभा सीट पर अपना मजबूत प्रत्याशी उतारेगी तथा पंचायती राज चुनावों में भी प्रत्येक सीट पर सशक्त प्रत्याशी मैदान में होंगे। बैठक के दौरान प्रदेश सचिव एवं जॉन प्रभारी राधेश्याम मेघवाल जिला अध्यक्ष घीसूलाल बैरवा रहे प्रदेश सचिव एवं जॉन प्रभारी राधेश्याम मेघवाल ने कहा कि दलित, पिछड़े, आदिवासी एवं अल्पसंख्यक समाज के अधिकार और हक की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। अब समय आ गया है कि बहुजन समाज को सत्ता की चाबी हाथ में लेकर अपनी सरकार बनानी चाहिए। इस संबंध में जानकारी जिला अध्यक्ष घीसूलाल बैरवा ने दी। इस कार्यक्रम में सलीम शाह शंभू लाल जोगी भेरूलाल जोगी भेरूलाल भील बाबूलाल भील अहिल मेघवाल छगनलाल भील अर्जुनलाल सेन नाथू लाल भील बागदीराम भील हफीज खान ईख्तार खान अब्बू खान मुस्ताक खान अकरम खान छोटे खान आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


