ब्यावर, 20 सितम्बर।स्मार्ट हलचल|चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा के तहत आज प्रथम पारी में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बस स्टैंड परिसर स्थित “परीक्षा सहायता केन्द्र” पर निःशुल्क नाश्ते की व्यवस्था की गई। कंट्रोल रूम पर चाय, बिस्किट, नमकीन और पोहा उपलब्ध कराया गया।
एक बालिका परीक्षार्थी के नाक का लौंग धातु की वजह से हटवाकर भेजा गया, वहीं एक अन्य बालिका को कुर्ते में मेटल बटन होने पर प्रवेश नहीं मिलने से उसे नई टी-शर्ट निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
राजेन्द्र सोनी ने बताया कि परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के ठहरने के लिए कंट्रोल रूम पर पचास गद्दों की व्यवस्था कर उन्हें सुलाया गया। इस दौरान राम भाई पंजाबी व अश्वनी प्रजापति ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षार्थियों को सही मार्गदर्शन दें। साथ ही उपस्थित परीक्षार्थियों ने शपथ ली कि हमारा चयन हो या न हो, हम समाज के सभी परीक्षार्थियों की सेवा भावना बनाए रखेंगे।
इस व्यवस्था में जिला पुलिस प्रशासन ब्यावर, नगर परिषद ब्यावर, पुलिस मित्र, जिला सीएलजी सदस्य, अविनाश गहलोत फाउंडेशन (AGF), शंकर सिंह रावत फाउंडेशन, एक पहल शिक्षा विकास फाउंडेशन, लायंस क्लब यूनिक, प्रजापति समाज चमन चौराहा सहित विभिन्न संस्थाएं सक्रिय रही। अमृतकोर चिकित्सा विभाग द्वारा मेडिकल स्टाफ ने भी सेवाएं दी।
व्यवस्था में अश्वनी प्रजापति, मनीष मंगल, राहुल साहू, राम पंजाबी, जसराज शर्मा, अरविन्द मेवाड़ा, लोकेश सोनी, प्रशांत भराडिया, गोविंद बंधीवाल, सुनिल चौधरी, प्रशान्त प्रजापति, रेणु गर्ग, ट्रैफिक पुलिस मंगल पांडे, पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे


