भीलवाड़ा । अग्र कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी के 5149 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री अग्रवाल समाज सम्पति ट्रस्ट, भीलवाड़ा के तत्वाधान में अग्रवाल नवयुवक मंडल व अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित किए जाने वाले 11 दिवसीय “श्री अग्रसेन जन्मोत्सव – 2025” की शुभारंभ दिनाँक 22 सितंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे अग्रवाल मंदिर, धानमंडी में भगवान अग्रसेन जी व कुलदेवी महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना से होगा। इसके पश्चात दोपहर 03.00 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम को अग्रवाल उत्सव भवन में महाराजा श्री अग्रसेन जी की महाआरती एवं सामूहिक महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष पवन खेमका ने बताया कि प्रातः होने वाली पूजा अर्चना के लिए अग्रवाल मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य यजमान, ट्रस्ट पदाधिकारियों व पूर्वी जोन समिति पदाधिकारियों सहित सभी समाजजन भगवान अग्रसेन जी व कुलदेवी महालक्ष्मी जी का पूजा अर्चन कर समाज व देशवासियों की समृद्धि की कामना करेंगे। महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 03.00 बजे से नगर परिषद सभागार में शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो स्टेशन चौराहा, सदर बाजार, सूचना केंद्र, सेवा सदन रोड होते हुए अग्रवाल उत्सव भवन पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानो पर जोन समितियों एवं प्रमुख अग्र परिवारों द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।
*मुख्य आकर्षण*
शोभायात्रा प्रभारी दीपक मित्तल ने बताया कि शोभायात्रा को भव्य बनाने हेतु अग्रसेन जी व कुलदेवी महालक्ष्मी जी की सुसज्जति बग्गी, ऊंट, घोड़े, लवाजमा, बैल गाड़ी, नगाड़े, दो बैंड आदि सहित अन्य आकर्षण रहेंगे। शोभद्वार प्रभारी अजय लोहिया, विवेक शाह ने बताया कि समाज द्वारा शोभायात्रा मार्ग की आकर्षक सजावट की गई है तथा 121 सिंगल पोल तोरण द्वार लगवाए गए है जिससे की यातायात बाधित न हो।
*स्वच्छता का रहेगा विशेष ध्यान*
शोभायात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी अल्पाहार काउंटर के पास पर्याप्त संख्या में कचरा पात्र रखे जाएंगे तथा मार्ग में दिए जाने वाले अल्पाहार के कारण सड़क पर कचरा न फैले इस हेतु नवयुवक मंडल के निर्देशन में सफाई कर्मचारियों की एक टीम नगर परिषद के ऑटो टीपर के साथ जुलूस के पीछे पीछे चलेगी जो अल्पाहार से हुए कचरे को इकट्ठा कर सड़क को साफ करेगी।
*1008 दीपक से होगी महाआरती*
नवयुवक मंडल सचिव वेंकटेश गोयल, धीरज अग्रवाल ने बताया कि सांयकाल में उत्सव भवन प्रांगण में बनाए गए भव्य मंदिर पांडाल में उज्जैन से आए कलाकारों द्वारा 1008 दीपो द्वारा भगवान श्री अग्रसेन जी तथा कुलदेवी महालक्ष्मी जी की महाआरती की जाएगी। प्रभारी राजेश अग्रवाल व सौरभ की देखरेख में महाआरती की तैयारियां की जा रही है।कोषाध्यक्ष रवि नरेडी, सह कोषाध्यक्ष सुनील मानसिंहका ने बताया कि साय में भगवान अग्रसेन जी के महाप्रसाद में सकल अग्रवाल समाज का सामूहिक भोज होगा जिसमें लगभग दस हजार अग्रबंधु सम्मिलित होंगे।
*अग्रसेन रत्न व अग्रसेन अवार्ड दिए जायेंगे*
ट्रस्ट सहमंत्री मुकेश पाटोदिया ने बताया कि औधोगिक पटल पर देश प्रदेश में भीलवाड़ा का नाम रोशन करने वाले तथा समाज सेवा में अग्रणी अग्र बंधुओ को समाज द्वारा अग्रसेन रत्न व अग्रसेन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया, सचिव रितु नागौरी ने बताया कि शोभायात्रा में महिलाएं लाल चुंदड़ी पहन सर पर आकर्षक पगड़ी पहन सम्मिलित होगी। अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद राय बंसल, उपाध्यक्ष घनश्याम मुकुंद अग्रवाल ने भीलवाड़ा शहर के सभी अग्र बन्धुओ माताओ व बहिनों एवं बच्चों को श्री अग्रसेन जन्मोत्सव की शुभकामनांए दते हुए जन्मोत्सव के सभी आयोजनों में बढ- चढकर भाग लेने की आग्रह किया है।


