स्मार्ट हलचल|राजस्थान पॉवरलिफ्टिंग संघ द्वारा कोटा में स्टेट बेंच प्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई। जयपुर के तनुज सैनी ने 105 किलो में 180 किलो से सिल्वर मैडल और मनीष शर्मा ने 83 किलो भार वर्ग में मास्टर कैटेगरी में 110 किलो वजन उठाकर ब्रोंज और रिया कँवर शेखावत ने सब जूनियर कैटेगरी की 76 किलो भार वर्ग में 90 किलो बेंच प्रेस से रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड जीतने में सफल हुए। शिषिर प्रजापति ने 66 किलो भार की स्पर्धा में 135 किलो बेंच प्रेस से सीनियर में ब्रोंज और मास्टर में सिल्वर मैडल अपने नाम किया। शिषिर वर्तमान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सीनियर मेनेजर के पद पर कार्यरत है। सभी सत्येंद्र सिंह राठौड़ से प्रक्षिक्षण ले रहे है।


