ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|भदेसर थाना क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ उदयपुर हाइवे पर हाज्याखेड़ी पुलिया के समीप सड़क दुर्घटना में गुजरात निवासी कार सवार एक महिला और पुरुष की मृत्यु हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पुरुष दोनों कार में सवार होकर चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की ओर जा रहे थे तभी हाज्याखेड़ी पुलिया के यहां खड़े कंटेनर में कार घुस गई जिसके कारण कार में सवार दोनों की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीणा एवं पुलिस मौके पर पहुंची दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाल कर चित्तौड़गढ़ अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। गाड़ी में मिले पहचान पत्र एवं आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।
घटना अल सुबह की होने से कार चालक को नींद की झपकी लगने से ही दुर्घटना होने की सम्भावना जताई जा रही है।


