रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल|जुरहरा कस्बा क्षेत्र के गांव लोहागढ़ में रविवार को गांव की सिवाय चक भूमि में फसल कटाई को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें दोनों पक्षों के 13 जने घायल हो गए। घटना में घायलों हुए लोगों को जुरहरा के राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से कई घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के गांव लोहागढ में रविवार को हुए झगडे की सूचना पर जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दोनों पक्षों के घायलों को जुरहरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रैफर किया गया है। झगड़े में एक पक्ष के 9 तथा दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शांति भंग में दोनों पक्षों के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
जुरहरा थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि लोहागढ गांव में सिवाय चक की जमीन है जिसमें कुछ हिस्से पर मन्दिर बना हुआ है व शेष जमीन को गांव के लोग अब तक मन्दिर के लिए आपसी सहमति से ठेके पर देते चले आ रहे थे। इस बार एक पक्ष जिसने जमीन पर बुवाई की थी वह उसमें खड़ी फसल को काटने गया था जहां दूसरा पक्ष जो इससे सहमत नहीं था वह मौके पर फसल की कटाई को रूकवाने के लिए पहुंच गए जहां कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।
जिसमें एक पक्ष के जलसिंह पुत्र समुन्दर, भगवती पत्नी वेदराम, ज्ञानचंद पुत्र गोविन्दा, वेदराम पुत्र नारायण, जसवंत पुत्र जलसिंह, कृष्णा पुत्र लेखराज, भजनलाल पुत्र प्रीतम, रोहताश पुत्र गुलाब व देवी लाल पुत्र समुन्दर साथ ही दूसरे पक्ष के मनोज पुत्र धर्मलाल, धर्मलाल पुत्र भूषण, चतर सिंह पुत्र भूषण, वीरेन्द्र पुत्र समयसिंह आदि लोग घायल हुए हैं।


