गंगापुर – गंगापुर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर में 75 यूनिट हुआ रक्त संग्रह। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गंगापुर नगर मंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमित तिवाड़ी के सान्निध्य में एवं विधायक की उपस्थिति में किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर अध्यक्ष द्वारा रक्तदान करके किया गया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारीगण, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


