दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|शोक्या खेड़ा स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में सोमवार को भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला। नवरात्रि स्थापना के साथ ही वृंदावन से पधारे संत श्री रामप्रिय दास जी महाराज के सान्निध्य में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट के शुभ मुहूर्त पर अंखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर मंदिर प्रांगण में श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा। महिलाओं ने मंगल गीत गाए, तो वहीं भजन-कीर्तन और डीजे की धुन पर बच्चे, युवा और महिलाएं झूमते नजर आए। पूरे वातावरण में ‘जय श्रीराम’ और ‘हनुमान जी महाराज की जय’ के गगनभेदी उद्घोष गूंजते रहे।
आयोजन के तहत शोक्या खेड़ा चारभुजा मंदिर से चारभुजा नाथ की बैवाण और ध्वज पताका लेकर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो चौकी का झोपड़ा और गोपालपुरा होते हुए हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंची। यात्रा में उमड़ी भीड़ ने इसे भव्यता प्रदान की।
पूरे नवरात्रि महापर्व पर यह अंखंड रामायण पाठ निरंतर चलता रहेगा। आयोजन में बालाजी मंदिर के प्रेरक पुजारी सत्यनारायण वैष्णव, पुजारी रामकिशन महाराज सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति भाव से उपस्थित रहे और इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने।


